CG News: कार और बाइक में जोरदार टक्कर, एक की मौत 2 घायल

CG News छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत और 2 लोग घायल हुए हैं। सभी अपने रिश्तेदार के यहां से बाइक में सवार होकर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा हीरानार में मोड़ पर हुआ है।

 

कार और बाइक में जोरदार टक्कर, एक की मौत 2 घायल
कार और बाइक में जोरदार टक्कर, एक की मौत 2 घायल

जानकारी के मुताबिक, कोंडागांव ज़िले के रहने वाले अमेन्द्र कश्यप, कविता पोयाम, भागेश्वरी अपने रिश्तेदार के घर पनेड़ा आए हुए थे। यहां 3-4 दिन रुकने के बाद वे सोमवार को वापस अपने घर जा रहे थे। इस बीच हीरानार मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे तीनों दूर जाकर रोड किनारे गिर गए।

 

Also Read IND vs AUS : जीत के बाद इन प्लेयर्स के मुरीद हुए कप्तान रोहित शर्मा

 

 

हादसे में फरसागुड़ा की रहने वाली कविता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मर्दापाल के अमेन्द्र व बमनी गांव की भागेश्वरी गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को आसपास के लोगों व पुलिस की मदद से गीदम अस्पताल लाया गया। यहां से उन्हें दंतेवाड़ा रेफर किया गया है। इधर हादसे के बाद कार चालक भाग निकला है।

CG News गीदम टीआई सलीम खाखा ने बताया कि जिस कार से बाइक की टक्कर हुई है। वह दंतेवाड़ा की ही है। वाहन किसकी है और कौन चला रहा था। इस बारे में पता किया जा रहा है। घायलों की हालत नाजुक है। जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज