IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को नहीं खेलेगा ये घातक खिलाड़ी

T20 World Cup 2022: टीम इंडिया 23 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में अपने सफर की शुरुआत करने वाली है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है. इस खिलाड़ी को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वॉर्म अप मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला था.

PAK के खिलाफ इस खिलाड़ी का खेलना मुश्किल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वॉर्म अप मैच टीम इंडिया की प्लेइंग 11 लगभग तय हो गई है, ऐसे में 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने भारत-पाकिस्तान मैच में धाकड़ ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को वॉर्म अप मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला था. आपको बता दें कि दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) कमर की चोट से ठीक होकर इस टूर्नामेंट में खेलने पहुंचे हैं.

हार्दिक-अक्षर ने बढ़ाई टेंशन

पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और अक्षर पटेल (Axar Patel) टीम इंडिया की पहली पसंद रहने वाले हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी हालिया समय में काफी शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं, ऐसे में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को इस बड़े मैच में बेंच पर बैठना पड़ सकता है.

 

इंटरनेशनल मैचों में शानदार आंकड़े

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 12 टी20 और 8 वनडे मैच खेले हैं और इसी दौरान टीम इंडिया (Team India) को सभी मैचों में जीत मिली है. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अभी तक खेले 12 टी20 मैचों में 41.86 की औसत से 293 रन बनाए हैं. वहीं 8 वनडे मैचों में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) 28.2 की औसत से 141 रन जड़ चुके हैं.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

 

Also Read Cryptocurrency ऐप से लोगों को ठगा जा रहा, आप भी हो जाएं अलर्ट

 

23 अक्टूबर को

T20 World Cup 2022 स्टैंडबाय खिलाड़ी- शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज