Petrol Price Today: तेल कंपनियों ने अपडेट किए पेट्रोल-डीजल के रेट

Petrol-Diesel Price Today  अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर क्रूड ऑयल के भाव में चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) स्‍थ‍िर बने हुए हैं. इनमें लंबे समय से क‍िसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया है. तेल कंपन‍ियों ने द‍िवाली सीजन में भी तेल की कीमत में क‍िसी तरह का बदलाव करने की उम्‍मीद नहीं जताई है. ओपेक (OPEC) देशों की तरफ से उत्‍पादन में कटौती क‍िए जाने के बावजूद तेल की कीमतें नहीं बदली.

क्रूड ऑयल के ताजा रेट
क्रूड ऑयल के र‍िकॉर्ड लेवल तक ग‍िरने के बाद इसमें प‍िछले द‍िनों तेजी आई थी. लेक‍िन अब फ‍िर से इसमें नरमी देखी जा रही है. बुधवार सुबह डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड 83.89 डॉलर और ब्रेंट क्रूड 90.86 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर देखा गया. कीमत में नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) में क‍िसी तरह की राहत नहीं म‍िल रही. प‍िछले करीब साढ़े चार महीने से कीमतें पुराने स्‍तर पर ही कायम हैं.

अंत‍िम बार घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट में 22 मई 2022 को बदलाव देखा गया था. उस समय केंद्र की तरफ से एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती करके महंगे तेल से राहत दी गई थी. सरकार की तरफ से उठाए गए कदम से देशभर में पेट्रोल 8 रुपये और डीजल 5 रुपये लीटर सस्‍ता हुआ था. हालांक‍ि कुछ राज्‍यों ने वैट में कटौती करके ग्राहकों को और राहत दी थी.

 

Also Read क्या भारत ‘भूखों’ का देश है? विशेषज्ञों ने दिया बड़ा सबूत

 

Petrol-Diesel Price Today शहर और तेल की कीमत
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज