CG News: दीपावली की रात पटाखों की चिंगारी से 3 जगहाें पर लगी आग, आग से लाखों का नुकसान

CG News रायपुर शहर में दिवाली की रात हादसा हो गया। एक कबाड़ गोदाम में आग लग गई। त्योहार की वजह से किसी का ध्यान नहीं गया। देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप ले लिया। फौरन आस-पास रहने वालों ने फायर ब्रिगेड को फाेन किया। मौके पर पहुंचे फायर डिपार्टमेंट के जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाया।

 

हादसा गुढ़ियारी इलाके का है। यहां शनि मंदिर के पास सड़क के किनारे एक जैसी ही कई दुकानें हैं। इनमें से एक कबाड़ की दुकान में आग लगी। दुकान के पीछे कबाड़ का गोदाम है। इसमें पुराने टायर, प्लास्टिक के सामान हैं, इन्हीं चीजों में आग लग गई।

दुकान के सामने के हिस्से से भी सामान बाहर निकालकर उसे जलने से बचाया गया। माना जा रहा है कि लाखों का सामान इस हादसे में जल गया, हालांकि सामान का ब्योरा लिया जा रहा है। किसी पटाखे की चिंगारी से इस हादसे के होने का अंदेशा जताया जा रहा है।

 

जांजगीर में पटाखे की दुकान में लगी आग

 

जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान में लगे पटाखे की दुकान में दिवाली की रात आग लग गई। जिससे दुकान में रखे सभी पटाखे फूटने लगे। दुकान नंबर 39 में ये आग लग गई। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि आग लग जाने से उसका बहुत नुकसान हुआ है।

 

यह भी पढ़ें Solar Eclipse 2022: भारत में लगा सूर्य ग्रहण, इस समय असर होगा सबसे अधिक

CG News दुकान नंबर 39 के आसपास कई दुकानदारों ने पटाखों की दुकान लगाई थी, आग देखकर वे सभी डर गए। तुरंत सभी ने अपने-अपने दुकान से पटाखे निकाले। फायर ब्रिगेड को भी तत्काल सूचना दी गई। हाई स्कूल मैदान में पटाखों की 52 दुकानें लगाई गई थीं। ऐसे में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और पटाखा दुकान में लगी आग पर काबू पाया। जिस समय आग लगी, उस समय कई ग्राहक भी वहां खड़े थे, उनकी जान बाल-बाल बच गई।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज