IND vs SA भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच आज यानी रविवार (30 अक्टूबर) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सुपर 12 मुकाबले में भिड़ंत होगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से पर्थ के नव निर्मित ऑप्टस स्टेडियम (Optus Stadium) में खेला जाएगा. शुरुआती दो मुकाबले जीतने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी के हौसले बुलंद हैं. टीम इंडिया इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर हैट्रिक जीत दर्ज करना चाहेगी. भारतीय टीम पर्थ में जीत दर्ज करने के बाद सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी.
भारत ने टी20 विश्व के अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी को पस्त किया था जबकि दूसरे मुकाबले में उसने नीदरलैंड्स को परास्त किया था. पर्थ की तेज और उछाल भरी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों की प्रोटियाज तेज गेंदबाजों के सामने अग्नि परीक्षा होने वाली है. साउथ अफ्रीका के पास कगिसो रबाडा (Kagiso Rabda) और एनरिच नॉर्किया (Anrich Nortje) जैसे विश्व के खूंखार तेज गेंदबाज हैं जो रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को परेशान कर सकते हैं.
टीमें इस प्रकार है:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुड्डा.
दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, रिली रोसो, ट्रिस्टन स्टब्स, कैगिसो रबाडा, वेन पार्नेल, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, मार्को जानसेन, एनरिच नॉर्किया, रीज़ा हेंड्रिक्स , हेनरिक क्लासेन, लुंगी एनगिडी.
स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकेंगे लाइव
IND vs SA भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इस मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकेंगे. इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भारत-साउथ अफ्रीका मैच का लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा. दरअसल, भारतीय टीम ने अब तक T20 वर्ल्ड कप 2022 में 2 मुकाबले खेले हैं. टीम इंडिया के दोनों मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू हुआ था, लेकिन यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 4.30 बजे शुरू होगा. बहरहाल, दोनों टीमें इस मैच को जीतकर ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंचना चाहेगी. हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि पर्थ में कौन सी टीम बाजी मारती है.
खबर और भी हैं....