CG News छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित NTPC(नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन) में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां मल्चिंग मशीन की टेस्टिंग करते समय स्टोरेज टैंक फट गया, जिससे एक कर्मचारी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कर्मचारी अकेला काम कर रहा था। यहां कर्मचारियों की संख्या ज्यादा होती तो गंभीर हादसा हो जाता। इस हादसे के बाद गुस्साए कर्मचारियों के साथ ही स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा मचाया और NTPC प्रबंधन पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए। घटना सीपत थाना क्षेत्र की है
गतौरा निवासी नरेंद्र मिश्रा NTPC जूनियर टेक्नीशियन थे। वे रोज की तरह सुबह अपनी ड्यूटी पर पहुंचे थे। काम करते समय अचानक स्टोरेज टैंक में जोरदार ब्लास्ट हो गया। इस विस्फोट के बाद नरेंद्र मिश्रा के सिर में गंभीर चोट लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
और कर्मचारी होते तो कइयों की जा सकती थी जान
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय नरेंद्र मिश्रा अकेले थे। वहां दर्जन भर कर्मचारियों की ड्यूटी लगती है। लेकिन, लंच के समय इधर-उधर गए थे। लौटने पर उन्हें हादसे की जानकारी हुई। बताया जा रहा है कि हादसे के समय वहां ज्यादा कर्मचारी रहते तो उनकी भी जान जा सकती थी या फिर हादसे का शिकार हो सकते थे।
प्रबंधन ने कहा- हादसे की होगी जांच
CG News इधर, NTPC के PRO पीआर भारती ने कहा कि सीपत प्लांट में बुधवार दोपहर हादसा हो गया, जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जब ऐश डाइक में गाय के गोबर मल्चिंग के लिए बनाई जा रही सुविधा के लिए परीक्षण किया जा रहा था। तभी मल्चिंग मशीन स्टोरेज टैंक फट गया। इस मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही हादसे के कारणों का पता चल सकेगा।
यह भी पढ़ें…
- Ratan Tata समूह ने AirAsia India में खरीदी 100% हिस्सेदारी…
- Raigarh News : नाबालिक से छेड़खानी के आरोप में अधेड़ गिरफ्तार
- Raigarh News : संपत्ति विवाद को लेकर वृद्ध बहन पर आरोपी टंगिया से किया से प्राणघातक वार
- ब्रेकिंग: IND vs BAN : टी20 वर्ल्ड कप में भारत की तीसरी जीत, मुकाबले में 5 रन से जीता भारत