Raigarh News: दो बाइक आपस मैं जोरदार टक्कर, हादसे मैं 2 की मौत

Raigarh News: दो बाइक आपस मैं जोरदार टक्कर, हादसे मैं 2 की मौत

Raigarh News । रायगढ़ जिले में दो मोटरसायकिलों की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हें, उन्हें सीएचसी बरमकेला में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि घायल दोनों युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मामला बरमकेला थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम नावापाली के पास दो मोटरसायकों की आपस में भिड़ंत होने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। दो युवक घायल हैं, घायलों को सीएचसी बरमकेला लाया गया। घायलों की हालत गंभीर होने के कारण रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मोटरसायकिलों की रफ्तार तेज होने के कारण दोनों बाइक आपस में टकरा गईं।

 

Also Read Pension News : लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के नियमों में बड़ा बदलाव…….

Raigarh News मृतक बोइरडीह निवासी 20 साल किशन चौहान और मृतक दयाशंकर सिदार 23 साल कंचनपुर कि निवासी है। घायल होने वाले युवक का नाम कन्हैया चौहान बोइरडीह और किशन सिदार कंचनपुर कि हालत काफ़ी गंभीर बताई जा रही है।

subscriber

Related Articles