सोने-चांदी के रेट में र‍िकॉर्ड तेजी, जानिए आजका लेटेस्ट रेट

सोने-चांदी के रेट में र‍िकॉर्ड तेजी, जानिए आजका लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Price Today: फेस्‍ट‍िव सीजन के बाद अब शाद‍ियों के मौसम में सोने और चांदी के रेट में उठा-पटक का दौर बना हुआ है. कुछ द‍िन पहले ही धनतेरस के मौके पर सोने की र‍िकॉर्ड ब‍िक्री दर्ज की गई थी. उस समय ग्राहकों का रुझान देखकर लग रहा था क‍ि आने वाले समय में गोल्‍ड की कीमत और ऊपर जा सकती है. लेक‍िन फ‍िलहाल इसके रेट में तेजी की बजाय उठा-पटक ज्‍यादा चल रही है. गुरु पर्व से एक द‍िन पहले तेजी के साथ बंद हुए बाजार में बुधवार को म‍िला-जुला माहौल देखा जा रहा है.

8 नवंबर को नहीं हुआ कारोबार
कार्त‍िक पूर्ण‍िमा और गुरु पर्व के कारण 8 नवंबर 2022 (मंगलवार) को शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ था. बुधवार को सर्राफा बाजार और मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में म‍िला-जुला रुखा द‍िखाई द‍िया. प‍िछले द‍िनों सोने की कीमत र‍िकॉर्ड लेवल तक ग‍िरकर 7 महीने के न‍िचले स्‍तर पर आ गई थीं. फ‍िर से सोने-चांदी के भाव में तेजी देखी जा रही है.

MCX पर भी ग‍िरा सोने का रेट
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को गोल्ड फ्यूचर का रेट 150 रुपये की ग‍िरावट के साथ 51480 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, चांदी 269 रुपये टूटकर 61690 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. इससे पहले सेशन में सोना 51630 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 61959 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.

 

Also Read Raigarh News:-रायपुर कोरबा और रायगढ़ में आयकर विभाग की दबिश, एक उद्योगपति के दो ठिकाने और ट्रांसपोर्टर के अलावा

 

सर्राफा बाजार का हाल
Today Gold Price सर्राफा बाजार में इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड की कीमत 544 रुपये के उछाल के साथ 51502 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गई। वहीं, 999 प्‍योर‍िटी वाली चांदी 61389 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. 23 कैरेट वाले सोने का रेट 51296 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 47176 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 38627 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

subscriber

Related Articles