Raigarh News: कोतवाली पुलिस की रेड में नशीली कफ सिरप बेचने ग्राहक तलाश रहे दो आरोपी गिरफ्तार..

Raigarh News  । एसपी श्री अभिषेक मीना के जुआ, सट्टा, अवैध शराब पर पूर्णता प्रतिबंध लगाए जाने के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा एडिशनल एसपी संजय महादेवा व सीएसपी रायगढ़ अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन अपने अधीनस्थ विवेचकों एवं स्टाफ को मुखबिर लगाकर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है । इसी क्रम में आज दोपहर कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर रामनिवास टॉकीज के पास दो व्यक्तियों को एक्टिवा स्कूटी पर प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप वनरीक्स परिवहन करते पकड़ा गया है पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति एक्टिवा स्कूटी पर कफ सिरप को अवैध रूप से खपाने रायगढ़ रामनिवास टॉकीज की ओर जा रहे हैं सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा दबिश देकर *होंडा एक्टिवा क्रमांक सीजी 13 ए.एल. 0597* पर आयुष कुमार छड़ीमली और इरफान खान को पकड़ा गया जिनके कब्जे से *112 नग ONEREEX कफ सिरप कीमती 18540 रूपये का जप्त* किया गया है । जप्त कफ सिरप के संबंध में दोनों युवक किसी प्रकार का कागजात होना नहीं बताए । आरोपियों पर थाना कोतवाली में *धारा 22 एनडीपीएस एक्ट* के तहत कार्यवाही किया जा रहा है । रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, उपनिरीक्षक आर. एस. तिवारी, प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू ,आरक्षक उत्तम सारथी, पुष्पेंद्र जाटवर की प्रमुख भूमिका रही है ।

● *आरोपियों से 112 नग प्रतिबंधित नशीली ONEREEX कफ सिरप और स्कुटी जप्त, एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही*…..

 

Also Read Raigarh News: चोरी की ट्रैक्टर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, खरसिया पुलिस की कार्यवाही

 

Raigarh News*आरोपी*- (1) आयुष कुमार पिता देवेंद्र छडीमली उम्र 23 साल निवासी अमलीभौना कोतरारोड जिला रायगढ़ (2) इरफान खान पिता मुस्ताक खान उम्र 23 साल निवासी जामगांव कोलाईबहाल थाना चक्रधरनगर

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज