Raigarh News : गैर-इरादतन हत्या के दो आरोपियों को तमनार पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर….

Raigarh News : गैर-इरादतन हत्या के दो आरोपियों को तमनार पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर….

Raigarh News रायगढ़ । एसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा-निर्देश एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा व एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर #तमनार पुलिस द्वारा गैर-इरादतन हत्या के दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों द्वारा जंगली सुअर शिकार करने के लिये जंगल के डेढ किमी क्षेत्र में जीआई तार से करंट प्रवाहित कर रखे हुए थे जिसमें एक ग्रामीण फंसकर फौत हो गया था

Raigarh News:-गैर-इरादतन हत्या के दो आरोपियों को तमनार पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर….
Raigarh News:-गैर-इरादतन हत्या के दो आरोपियों को तमनार पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर….

Raigarh News घटना के बाद से दोनों आरोपी गांव से फरार थे, थाना प्रभारी तमनार उपनिरीक्षक जीपी बंजारे द्वारा दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये मुखबिर लगाकर रखा गया था जिनके द्वारा आज दोनों को गांव आसपास देखे जाने की सूचना पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया जिनके कब्जे से जी.आई. तार, 25 नग खुंटे आदि सामग्री जप्त कर दोनों आरोपी – (1) जयराम सिदार पिता स्वर्गीय नंदराम सिदार उम्र 60 वर्ष निवासी जोबरो थाना तमनार (2) घरघोड़िया उर्फ राजू सिदार पिता घसियाराम सिदार उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम घरघोड़ी थाना घरघोड़ा हाल मुकाम गौरबहरी थाना तमनार को गैर इरादतन हत्या (304 IPC) के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है

 

Also Read  Twitter के बाद अब Meta के 1100 कर्मचारी होंगे बाहर…

subscriber

Related Articles