● *वेल्डिंग मशीन की चोरी कर जंगल के रास्ते भाग रहे थे आरोपीगण*….
● *चोरी की सूचना पर देर रात आरोपियों की धरपकड़ किये चौकी प्रभारी कनकबीरा*….
● *एक अपचारी बालक सहित पांच आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ लाख रूपये कीमती वेल्डिंग मशीन की बरामदगी*….
● *आरोपीगण को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड, सभी जेल दाखिल*….
*रायगढ़* । दिनांक 24.01.2022 की रात्रि चौकी प्रभारी कनकबीरा उप निरीक्षक एमडी जायसवाल को ग्राम टमटोरा का नरेन्द्र पटेल पिता मिनिकेतन पटेल उम्र 33 वर्ष मोबाइल पर सूचना दिया कि इसके बाडी में रखे वेल्डिंग मशीन को 4-5 लोग चोरी कर ले जा रहे हैं । उस समय नरेन्द्र पटेल सराईपाली में थे । सूचना देकर अपने घर के लिये निकला । तत्काल चौकी प्रभारी एमडी जायसवाल भी अपने स्टाफ को लेकर टमटोरा रवाना हुये जहां नरेन्द्र पटेल के पडोसियों से पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी किये, वजनी वेल्डिंग मशीन को घसीटकर जंगल की ओर ले जाने के निशान पर चौकी प्रभारी अपने स्टाफ के साथ जंगल अंदर आरोपियों की पतासाजी किये, इस दौरान *एक नाबालिग बालक* मशीन को ले जाते हुए पकड़ा गया, उसके साथीगण भाग गये था जिससे पूछताछ करने पर अपने चार साथियों के साथ चोरी करना कबूल किया है । अपचारी विधि के साथ संघर्षरत बालक के अन्य चार साथी आरोपी 1. बाली बघेल पिता पुनीतराम 40 साल सा0 बानी गिरोला थाना सराईपाली 2. संतोष यादव पिता निरकर यादव 22 साल साकिन कलगीडीपा 3. त्रिनाथ सोनार पिता सुभाष सोनार 24 साल साकिन तेलीबांधा सुभाष नगर रायपुर 4. परसादु पनिका पिता परमानंद पनिका 32 साल साकिन कलगीडीपा को गिरफ्तार कर आरोपियों से अपहृत सम्पत्ति *एक इलेक्ट्रो कम्पनी का वेल्डींग मशीन पुराना कीमती 1,50,000 रूपये* का बरामदगी कर आरोपियों को चोरी के अपराध में सक्षम न्यायालय रिमांड पर भेजा गया । आरोपियों को जारी जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है । कार्रवही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक एमडी जायसवाल, प्रधान आरक्षक रंजीत तिर्की, आरक्षक मुकेश साहू, गुलशन भास्कर की सराहनीय भूमिका रही है ।