Mizoram stone quarry collapse video: मिजोरम की राजधानी आइजोल से लगभग 160 किलोमीटर दूर दक्षिण मिजोरम के हनथियाल जिले में सोमवार को दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक पत्थर की खदान अचानक धंस गई. हादसे के बाद मलबे में कम से कम 12 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना दोपहर करीब तीन बजे हुई जब हनथियाल के मौदह गांव में एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मजदूर खदान में काम कर रहे थे. हादसे का चौंका देने वाला वीडियो भी सामने आया है.
हादसे के बारे में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत कुमार ने बताया कि जिस समय यह पत्थर की खदान धंसी उस समय वहां 13 लोग काम कर रहे थे. एसपी ने कहा कि जहां एक मजदूर मौके से भागने में सफल रहा, वहीं 12 ऐसा करने में नाकाम रहे और मलबे में दब गए.
मिजोरम में पत्थर की खदान ढही, करीब 15 मजदूर दबे, रेस्क्यू जारी #Mizoram pic.twitter.com/0OM62GIBZI
— Zee News (@ZeeNews) November 14, 2022
उन्होंने कहा कि बचाव अभियान जारी है और शाम साढ़े सात बजे तक किसी भी व्यक्ति को मलबे से नहीं निकाला जा सका. घटना के तुरंत बाद हनथियाल जिले के अधिकारी और एक मेडिकल टीम भी मौके पर पहुंच गई. घटना की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि खदान में मजदूर तोड़-फोड़ कर पत्थर जमा कर रहे थे, तभी ऊपर से मिट्टी धंस गई.
Also Read Shraddha Murder Case में बड़ा खुलासा…
Mizoram stone quarry collapse video: उन्होंने कहा कि आसपास के गांवों से यंग मिजो एसोसिएशन (वाईएमए) के स्वयंसेवक भी बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. मौदह एक छोटा सा गांव है जो हनथियाल शहर से लगभग 23 किमी दूर स्थित है. कंपनी जो वर्तमान में हनथियाल और डॉन गांव के बीच एक राजमार्ग का निर्माण कर रही है, खदान से पत्थर या बोल्डर एकत्र करती है.