Raigarh News: जिला चिकित्सालय में मोतियाबिंद, आर्थोपेडिक सर्जरी एवं महिला नसबंदी का हो रहा सफल आपरेशन

Raigarh News 21 नवम्बर 2022/ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के दिशा-निर्देशन व सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा, सिविल सर्जन डॉ.आर.एन मंडावी के निगरानी में जिला चिकित्सालय में महिला नसबंदी, मोतियाबिंद, आर्थोपेडिक सर्जरी का सफल ऑपरेशन किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय रायगढ़ में माह नवंबर में एक मिनट दूरबीन पद्धति से डॉ.ए.के.कुशवाहा व डॉ.एन.के बारा द्वारा 131 महिला नसबंदी एवं 22 सर्जरी किया गया। इसी तरह अस्थि रोग डॉ.दिनेश पटेल व डॉ.आर.के.गुप्ता द्वारा 68, डॉ.आर.एम.मेसराम व डॉ.मीना पटेल, डॉ.दिव्या टोप्पो द्वारा 348 लोगों का नेत्ररोग मोतियाबिंद ऑपरेशन, सिजेरियन सेक्शन से डॉ.सुषमा एक्का, डॉ.उपमा पटेल, डॉ.उषा रानी चौधरी द्वारा 62 सर्जरी किया गया। जिला चिकित्सालय रायगढ़ में पात्र हितग्राहियों को जिला चिकित्सालय में सुविधाएं प्रदान की जा रही है। सीएमएचओ डॉ.ठाकुर ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि जिला चिकित्सालय में मिलने वाली सुविधाओं का लाभ ले सकते है।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज