Airtel एयरटेल यूजर्स के लिए यह झटका देने वाली खबर है. भारती एयरटेल ने अपने मिनिमम रिचार्ज प्लान कीमत 57 प्रतिशन बढ़ा दी है. हालांकि यह फिलहाल हरियाणा और ओडिशा के यूजर्स के लिए लागू किया गया है. टेलीकॉम ऑपरेटर ने अपने 99 रुपये के प्लान की कीमत इन दोनों राज्यों में बढ़ाकर 155 रुपये कर दिये हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही इसे पूरे देश में लागू किया जा सकता है.
एयरटेल यूजर्स के लिए यह झटका देने वाली खबर है. भारती एयरटेल ने अपने मिनिमम रिचार्ज प्लान कीमत 57 प्रतिशन बढ़ा दी है. हालांकि यह फिलहाल हरियाणा और ओडिशा के यूजर्स के लिए लागू किया गया है. टेलीकॉम ऑपरेटर ने अपने 99 रुपये के प्लान की कीमत इन दोनों राज्यों में बढ़ाकर 155 रुपये कर दिये हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही इसे पूरे देश में लागू किया जा सकता है.
Airtel के 99 रुपये के प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए 200MB डेटा और 2.5 पैसे प्रति सेकेंड कॉल की सुविधा मिल रही थी. अब इसकी जगह आए 155 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 1GB डेटा और 300 SMS की सुविधा मिलेगी.
Airtel का 155 रुपये का रिचार्ज प्लान
हालांकि अगर कंपेयर करें तो 99 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के मुकाबले 155 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को काफी कुछ मिल रहा है. 155 रुपये में यूजर्स को 300 SMS और 1GB डेटा भी मिल रहा है. जो 99 के रिचार्ज प्लान में नहीं मिल रहा था. 155 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की होगी. 99 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की थी
Also Read PM मोदी को जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस को आया मैसेज…
Airtel इसके अलावा यूजर्स को 155 रुपये के रिचार्ज में Wynk म्यूजिक और हैलोट्यून भी फ्री मिलेगा. लेकिन उन यूजर्स के लिये यह रिचार्ज प्लान महंगा सौदा है जो डेटा और एसएमएस या Wynk म्यूजिक और हैलोट्यून का यूज नहीं करते.रिपोर्ट की मानें तो Airtel, हरियाणा और ओडिशा में इस प्लान का ट्रायल कर रहा है. अगर यह सफल रहता है तो इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा. Airtel ने साल 2021 में भी कुछ ऐसा ही किया था. उसने 79 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के दाम को बढ़ाकर 99 रुपये कर दिया था.