Raigarh News : सड़क से उतरी बेकाबू कार, हादसे में 2 की मौत…

Raigarh News परिचित से मिलने जाने के दौरान सड़क से बेकाबू कार उतरने की घटना में बीवी की मौत के बाद बुरी तरह जख्मी पति भी आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया और काल उसे खींचकर अपने साथ ले गई। सडक़ हादसे में 19 दिन के अंतराल में चल बसने वाले दम्पत्ति जशपुर जिले के थे। सूत्रों के मुताबिक जिला चिकित्सालय में मंगलवार को मूलत: पत्थलगांव थानांतर्गत ग्राम कुमेकेल के लोजिया पारा में रहने वाले दरस राम कुर्रे (65 वर्ष) को गंभीर हालत में लाया गया तो डॉक्टर्स ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया।

चूंकि, वृद्ध रोड एक्सीडेंट का पेशेंट था इसलिए पुलिस ने शव को मच्र्यूरी रूम में रखवाते हुए बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कराई। कुर्रे परिवार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि दरसराम अपनी 60 वर्षीया पत्नी केंवरा बाई को लेकर अपने परिचित से मिलने के लिए विगत 28 अक्टूबर को कार से चाम्पा जाने के लिए निकला। कार को ड्राइवर चला रहा था और कुर्रे दम्पत्ति पिछली सीट पर बैठे थे। इस दौरान हाथी करतला मोड़ पर कार की रफ्तार अपेक्षाकृत अधिक होने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी लहराती हुई रोड से नीचे उतर गई। हादसे में कार चालक तो बाल-बाल बच गया, मगर वृद्ध दम्पत्ति को घायलावस्था में नजदीकी हाटी के पीएचसी में भर्ती कराया गया।

दूसरे दिन उनको कोरबा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, फिर हफ्तेभर बाद प्रायवेट हॉस्पिटल में एक पखवाड़े तक उपचार के बाद दोनों को रायगढ़ के जिंदल हॉस्पिटल में भी एडमिट कराया गया। यहां सघन इलाज के बावजूद बीते 2 दिसंबर को केंवरा बाई की मृत्यु हो गई। जब बुजुर्ग महिला की मौत हुई, उस समय दरस राम बेसुध था, इसलिए चिकित्सकों ने कुर्रे परिवार को सलाह दी कि वे वृद्ध को घर ले जाकर सेवा करें।

 

Also Read मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बिलाईगढ़ में 74 करोड़ रुपये से अधिक लागत के विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

 

 

Raigarh News तदुपरांत, 7 दिसंबर को दरस राम को जिंदल अस्पताल से घर ले जाया गया। वहीं, मंगलवार को दरस राम की अचानक तबियत बिगडऩे पर परिजन उसे रायगढ़ लेकर आए, पर उसकी सांसों की लडिय़ां टूटकर बिखर गई। फिलहाल, पुलिस अब पोस्टमार्टम के बाद दरस राम के शव को अंतिम संस्कार के लिए कुर्रे परिवार को सौंपने के बाद मर्ग कायम करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज