रायगढ़, 3 फरवरी 2022/ स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट सीजी स्कूल डॉट इन पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल में 100 दिवसीय पठन एवं गणितीय कौशल विकास अभियान के चौथे सप्ताह 2 फरवरी से 8 फरवरी में श्रीमती बैजंती पटेल सहायक शिक्षिका शासकीय प्राथमिक शाला पटेलपाली रायगढ़ हमारे नायक चुनी गई हैं। सीजी स्कूल डॉट इन में हमारे नायक एक नए फॉर्मेट में प्रारंभ किया गया था, जिसमें कोविड-19 के दौरान बेहतर कार्य कर रहे शिक्षकों के कार्यों को सभी के साथ साझा करने एवं बेहतर कार्यों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हमारा नायक का कालम शुरू किया गया था। इसमें बेहतर कार्य कर रहे शिक्षकों, विद्यार्थियों, अधिकारियों एवं समुदाय के सदस्यों के दो-दो ब्लॉग प्रतिदिन शामिल किए गए थे। लंबे समय से संचालित हो रहे कार्यक्रम के स्वरूप में थोड़ा बदलाव करते हुए हमारे नायक एक अगले चरण में 100 दिनों के अभियान में बेहतर कार्य कर रहे शिक्षकों के वीडियो साझा किए गए थे। 100 दिन अर्थात 14 सप्ताह के इस कार्यक्रम के नए स्वरूप में प्रति सप्ताह के लिए निर्धारित लक्ष्य को सीखने में सहयोग देने हेतु गतिविधियों में जिन शिक्षकों की वीडियो सर्वश्रेष्ठ होगी उन शिक्षकों का हमारे नायक में चयन किया जाना था। इसी अनुक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला पटेलपाली, रायगढ़ की सहायक शिक्षिका श्रीमती बैजंती पटेल को हमारे नायक चुना गया।