विद्युत लाईन मुआवजा भूअर्जन में 4 करोड़ का फर्जीवाड़ा!  कागजों में 700 पेड़ दिखाकर दुबारा मुआवजा राशि हड़पने की कलेक्टर से हुई शिकायत

विद्युत लाईन मुआवजा भूअर्जन में 4 करोड़ का फर्जीवाड़ा! कागजों में 700 पेड़ दिखाकर दुबारा मुआवजा राशि हड़पने की कलेक्टर से हुई शिकायत

 

रायगढ़, 12 अप्रैल। पुसौर ब्लॉक के ग्राम पुटकापुरी में एक ग्रामीण की जमीन पर फर्जी 700 पेड़ दिखाते हुए दुबारा मुआवजा बनाकर 4 करोड़ रुपए के बंदरबांट का मामला सामने आया है। ग्रामीण ने विद्युत लाईन मुआवजा भूअर्जन में फर्जीवाड़े की कलेक्टर से शिकायत करते हुए जांच की मांग की है।
बुधवार दोपहर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के नाम प्रेषित हस्ताक्षरित शिकायत पत्र में पुसौर के रोशन विश्वकर्मा ने आरोप लगाया है कि ग्राम पुटकापुरी में भूमि स्वामी कुंजराम पिता हीरालाल के नाम पर कुल 0.361 हेक्टेयर यानी 90 डिसमिल जमीन दर्ज है। इसके कुछ हिस्से में विद्युत लाईन गुजरी है, जिसमें 4 साल पहले लगभग 84 लाख रुपए केवल 700 फर्जी पेड़ों को दिखाकर मुआवजा लिया गया है। यही नहीं, अब उसी पेड़ों को दिखाते हुए दुबारा मुआवजा बनाकर 4 करोड़ रुपए शासन का विद्युत कंपनी और वन महकमे से लेकर राजस्व विभाग के कर्मचारी-अधिकारी कथित तौर पर बंदरबांट कर चुके हैं। ऐसे में विद्युत लाईन मुआवजा भूअर्जन में करोड़ों का वारा-न्यारा कर भ्रष्टाचार में संलिप्त शख्सों को जांच कराते हुए दण्डित करने की मांग शिकायतकर्ता ने की है।
वहीं, आवेदक रोशन विश्वकर्मा ने कलेक्टर के अलावे सामान्य प्रशासन विभाग और राजस्व विभाग रायपुर के सचिव से करते हुए शिकायत की प्रतिलिपि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, सांसद गोमती साव, बार एसोसिएशन रायगढ़ के अध्यक्ष-सचिव तथा मीडिया को भी उपलब्ध कराई है।

subscriber

Related Articles