रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) रेपो रेट्स (Repo Rates) की दरों में जल्द ही बड़ी कटौती कर सकता है. रेपो रेट्स की कटौती को लेकर एक्सपर्ट ने खास जानकारी दी है. बता दें रेपो रेट्स में कटौती हो जाने के बाद में आम जनता की ईएमआई (Bank Loan EMI) भी कम हो जाएगी. एक्सपर्ट का मानना है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इस वर्ष नीतिगत दरों में कोई बदलाव न करने का रुख कायम रख सकता है और वर्ष 2024 की शुरुआत में दरों में कटौती भी की जा सकती है.
मार्च 2024 तक हो सकती है 24 बेसिस प्वाइंट की कटौती
विदेशी ब्रोकरेज कंपनी एचएसबीसी के अर्थशास्त्रियों ने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि आरबीआई 2023 में भी दरों में कोई परिवर्तन नहीं करेगा और मार्च 2024 में खत्म होने वाली तिमाही में दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है.’’ इस बयान में कहा गया कि चार प्रतिशत मुद्रास्फीति का लक्ष्य तो निकट भविष्य के लिए रखा ही नहीं गया है और आरबीआई इसे कमजोर वृद्धि की कीमत पर प्राप्त भी नहीं करना चाहेगा
लंबे समय तक कोई बदलाव की उम्मीद नहीं
RBI Repor Ratesघरेलू ब्रोकरेज कंपनी कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि एमपीसी की अप्रैल बैठक के ब्योरे से मुद्रास्फीति परिदृश्य को लेकर सदस्यों की चिंता झलकती है. इसके अलावा 2023-24 में दरों में लंबे समय तक कोई बदलाव नहीं किए जाने का अनुमान है क्योंकि मुद्रास्फीति पांच प्रतिशत से ऊपर ही बनी रहने वाली है. जापान की ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा ने अनुमान जताया है कि अक्टूबर से दरों में कटौती हो सकती है