नई दिल्ली: सोनीपत के सेक्टर 15 में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब हरियाणवी रागनी कलाकार की मौत की खबर सामने (Haryanvi singer Sarita Chaudhary died) आई. जी हां, हरियाणा की मशहूर रागनी गायिका सरिता चौधरी (Sarita Choudhary) की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उनका शव सेक्टर-15 स्थित उनके मकान से मिला. सरिता की मौत की खबर से उनके परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
हत्या या आत्महत्या?
मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि मकान में शव पड़े होने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि सरिता (Sarita Choudhary) के मुंह से खून निकल रहा था. उन्होंने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह हत्या है या आत्महत्या. पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर नमूने एकत्र कर रही है.
उनके घर में मिला शव
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सरिता चौधरी (Sarita Choudhary) सेक्टर-15 स्थित हाउसिंग बोर्ड सोसायटी में रहती थीं और सेक्टर-12 स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधान अध्यापिका थीं. उन्होंने बताया कि सोमवार को जब चौधरी ने फोन नहीं उठाया तो उनके स्वजन घर पहुंचे और मकान में उनका शव पड़ा देखा. पुलिस का कहना है कि उसने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.
हरियाणा का जाना-माना नाम
हरियाणवी रागिनी कलाकार सरिता चौधरी (Sarita Choudhary) ने हरियाणा की प्रसिद्ध लोक गायिकाओं में से एक थी. हरियाणा में रागनी और स्टेज शो में उन्होंने खूब नाम कमाया था. सरिता चौधरी फिलहाल प्राइमरी स्कूल में हेड टीचर के पद पर तैनात थी और इसके दो बच्चे हैं. एक लड़का और एक लड़की. लड़की यूपीएससी की तैयारी कर रही है. पूरे मामले में खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही होगा.