शादी समारोह के दौरान फटे तीन गैस सिलेंडर, दुल्हन समेत छह लोग झुलसे…

बाड़मेर में एक दर्दनाक घटना हुई. जहां शादी वाले घर में पाठ बिठाई की रस्म हुई थी. 13 मई को दो बेटियों की बारात आनी थी. लेकिन शादी से तीन दिन पहले 3 गैस सिलेंटर फटने हाराकार मच गया. शादी वाले घर में रखा सारा सामना, कपड़े, बर्तन, गहने सब कुछ जलकर खाक हो गया. परिवार के लोगों ने किसी तहर से बचकर अपनी जान बचाई. इस घटना में तीन महिलाएं घायल हुईं है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

मामले पर एएसआई नेनाराम ने बताया कि साइयों का तला गांव में शादी के घर में गैस सिलेंडर में रिसाव के चलते आग लग गई. जिसके बाद एक के बाद एक तीन सिलेंडर में विस्फोट हो गया. आगजनी के चलते 3 महिलाओं समेत 4 लोग घायल हुए हैं. चारों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगजनी के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंची. पीड़ित परिवार का काफी नुकसान हुआ है.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज