बस ने मारी डंपर को ठोकर,40 सवारियां घायल

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस (Agra Lucknow Expressway) वे पर बड़ी दुर्घटना (Accident) हो गई है. दिल्ली से लखनऊ जाते समय आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जैसे ही बस सौरिख थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के सामने पहुंची. ड्राइवर (Bus Driver) को नींद आ गई. इस दौरान बस ने आगे चल रहे डंपर में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की ड्राइवर बुरी तरह बीच में फंस गया. वहीं बस में बैठी 40 सवारियां घायल (Injured) हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा कर्मी और पुलिस (UP Police) ने कड़ी मश्क्कत से ड्राइवर को बाहर निकाल कर मिनी पीजीआई सैफई भेज दिया. वहीं मामूली रूप से घायल सवारियों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया है. घटना के समय बस में बैठी सवारियां सो रही थीं. अचानक हुए हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई. बस में सवार सवारियों को दूसरे वाहन से भेजने की व्यवस्था भी की गई है. वहीं ड्राइवर समेत कई यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार टक्कर के बाद बस ड्राइवर बस और डंपर के बीच फंस गया था. पुलिस और यूपीडा के कर्मिचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.

Scroll to Top