आजकल के दौर में मकान बनवाना खासा महंगा काम हो गया है. ईंट से लेकर सीमेंट-सरिया हर चीज के दाम बढ़े हुए हैं, जिसने लोगों को बेहाल कर रखा है. अगर आप अपना घर बनवाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा वक्त शुरू हो गया है. दिल्ली से लेकर गाजियाबाद, नागपुर तक सरिया के दामों कमी देखने को मिल रही है. ऐसे में आप जल्द से जल्द सपनों के आशियाने का निर्माण शुरू करवाकर दामों में इस कमी का लाभ उठा सकते हैं.
2 महीने में इतने घट गए सरिया के दाम
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 2 महीने से देश के कई हिस्सों में सरिये के दामों (Sariya Price) में बड़ी कमी देखने को मिल रही है. दिल्ली से नागपुर और चेन्नई तक सभी जगह इसके रेट घटे हैं. अप्रैल से जून की तुलना करें तो गाजियाबाद में सरिया अब 1500 रुपये तक सस्ता बिक रहा है. वहीं हि कानपुर में 2 हजार रुपये और गोवा में 3600 रुपये तक दाम घटे हैं. ऐसे में अगर आप अभी मकान निर्माण का फैसला करते हैं तो उस पर आने वाली लागत में खासी कमी हो सकती है.