Animal का प्री-टीजर हुआ रिलीज, दिखा Ranbir Kapoor का खूंखार अंदाज…

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल का प्री-टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है. एनिमल में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल का लुक देख फिल्मी फैंस के बीच तहलका मच गया है. प्री-टीजर वीडियो में रणबीर कपूर लंबे बाल, घनी दाढ़ी, चेहरे पर चोट के निशान और बाजू से निकलते खून के साथ हाथ में हथोड़ा लिए खूंखार अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.

खास टाइम पर खास तौहफा

 

 

 

दरअसल, ‘एनिमल’ के निर्देशक ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया है कि वह फिल्म का प्री-टीजर रिलीज करने जा रहे हैं। जो कल यानी 11 जून को 11बजकर 11 मिनट पर रिलीज किया जाएगा। इस खबर की घोषणा ‘एनिमल’ के निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक संदीप वांगा ने अपने सोशल मीडिया पेजों के जरिए की हैं, जिससे दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ गई।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज