आंधी-तूफान से भारी तबाही, बारिश ने ली 25 लोगों की जान…

आंधी-तूफान से भारी तबाही, बारिश ने ली 25 लोगों की जान…

अरब सागर में उठा तूफान बिपरजॉय यानी ‘वीएससीएस’ से भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भारी बारिश से तबाही हुई है। भारी बारिश के चलते गुजरात तट के साथ ही पाकिस्तान की ओर बढ़ रहा है। यह तूफान फिलहाल बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बन गया है। यह मुंबई के लगभग 600 किमी दक्षिण पश्चिम में, पोरबंदर के 530 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और कराची के 830 किमी दक्षिण में केंद्रित है।

पाकिस्तान में बिपरजॉय तूफान से 25 लोगों की मौत, 145 घायल

पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर इलाके में शनिवार को हुई भारी बारिश के कारण कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 145 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण कई मकान गिर गए। वरिष्ठ बचाव अधिकारी खतिर अहमद ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू, लक्की मरवत और करक जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है, जिससे कई पेड़ उखड़ गए

बिपरजॉय ने बिगाड़ी मानूसन की दशा और दिशा

Biporjoy cyclone:बताया जा रहा है कि यह तूफान अगले कुछ घंटों में और शक्तिशाली होगा। इस कारण गुजरात के तटीय इलाकों के साथ ही पाकिस्तान के कराची के आसपास के तटीय इलाकों पर असर डाल सकता है। यह तूफान इतना शक्तिशाली है कि इसका असर केरल के मानसून पर भी पड़ रहा है।

subscriber

Related Articles