छत्तीसगढ़ के इस जिले में युवक ने छात्रा को इस कारण गोली मार खुद भी की आत्महत्या

कोरबा (छत्तीसगढ़), 12 मार्च (भाषा) सूरजपुर जिले में कॉलेज परिसर में एक युवक ने छात्रा को गोलीमार कर घायल कर दिया और फिर आत्महत्या कर ली।

सूरजपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि प्रेमनगर स्थित शासकीय कॉलेज परिसर में आज सुबह संजय भगत (30) ने अनामिका साहू (24) पर देसी कट्टे से गोली चला दी, जिसमें वह घायल हो गई

 

उन्होंने बताया कि साहू को गोली मारने के बाद भगत ने मौके पर ही खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि घटना आज सुबह करीब 10 बजे की है। घटना की जानकारी परिसर में मौजूद अन्य विद्यार्थियों ने पुलिस को दी।

अधिकारियों ने बताया कि भगत के शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है और गंभीर रूप से घायल छात्रा को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि भगत को छात्रा से एकतरफा प्रेम था, संभवत: इसी कारण उसने यह कदम उठाया।

Scroll to Top