इंतज़ार खत्म ! 31 मार्च को इंडिया में दस्तक देगा OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन, देखें फीचर्स और कीमत

वनप्लस (OnePlus) भारत में अपना कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है. यह कार्यक्रम 31 मार्च को होगा. इस लॉन्च इवेंट की जानकारी कंपनी द्वारा शेयर की गई है. इस कार्यक्रम का आयोजन कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल (Youtube channel) पर लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा.

इस लॉन्चिंग इवेंट के दौरान वनप्लस 10 सीरीज (OnePlus 10 Series) से पर्दा उठाया जाएगा, जिसमें टॉप एंड वेरियंट वनप्लस 10 प्रो (OnePlus 10 Pro) वनप्लस ने भारतीय दर्शकों के लिए कहा कि वह उनके लिए बुलेट्स वायरलेस जेड 2 (OnePlus Bullets Wireless z2) को भी लॉन्च करेगा. साथ ही कंपनी वनप्लस बड्स प्रो रेडियंट सिल्वर वेरियंट से भी पर्दा उठाएगा. हालांकि अभी इन मोबाइल के बारे में बहुत सी जानकारी आना बाकी है.

जैसा की पहले ही बताया जा चुका है कि कंपनी वनप्लस 10 प्रो 5जी में सेकेंड जनरेशन हेजलब्लाड कैमरा मॉड्यूल का इस्तेमाल करेगी. हेजलब्लाड एक स्वीडन कंपनी है और कैमरा लेंस के लिए काफी जानी जाती है. इसमें 5000 एमएएच की बैटरी और 80W का फास्ट चार्जर मिलेगा. साथ ही कंपनी हर बार की तरह भी इस बार क्वालकॉम के फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 8जेन 1 चिपसेट का इस्तेमाल होगा, जो स्मार्टफोन को बेहतर स्पीड और कई अच्छे फीचर्स को देगा. वनप्लस वनप्लस 10 के स्टैंडर्ड वेरियंट के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है.

वनप्लस बुलेट्स वायरलेस जेड2 के फीचर्स

वनप्लस बुलेट्स वायरलेस जेड2 को लेकर कंपनी ने बताया है कि इसमें फास्ट चार्जिंग फीचर्स, लॉन्ग बैटरी बैकअप और बड़े साइज के ड्राइवर्स नजर आएंगे. हालांकि वनप्लस की तरह से अभी इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी गई है.

जल्द देगा वनप्लस पैड

वनप्लस के पहले टैबलेट को लेकर हाल ही में जानकारी सामने आई है और इसका नाम वनप्लस पैड है. इसमें कंपनी एमोलेड डिस्प्ले का इस्तेमाल करेगी. साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट मिलेगा. इस टैबलेट ने मास प्रोडक्शन फेस में एंटर किया है. इसकी जानकारी टिप्सटर मुकुल शर्मा ( @stufflistings) ने दी है. वनप्लस का टैबलेट इस साल के मध्य यानी जुलाई से पहले दस्तक दे सकता है.

Scroll to Top