दूसरे जिलों में घूम-घूमकर बाइक चोरी कर बिलासपुर में बेचने वाले गिरोह के पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से पांच बाइक के साथ ही तीन गैस सिलेंडर, फ्रिज भी बरामद किया गया है। आरोपी जांजगीर-चांपा, भिलाई, रायपुर सहित अन्य जिलों से बाइक चोरी कर शहर में बेचने की फिराक में थे। मामला सिटी कोतवाली थाने का है।
शहर में पिछले कुछ समय से बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी। इसे देखते हुए पुलिस अफसरों ने सभी थाना प्रभारियों के साथ ही एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट टीम (ACCU) को बाइक चोर गिरोह की तलाश करने के निर्देश दिए थे। कोतवाली पुलिस की टीम ने कुछ संदेहियों को पकड़कर ACCU टीम को दिया। उनसे पूछताछ की गई, तब बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पता चला। पकड़े गए युवकों ने कोर्ट के साथ ही दूसरे जिलों से बाइक चोरी करने की जानकारी दी।
पुलिस ने उनके पास से चोरी की 11 बाइक जब्त किया है। जिसमें से पांच गाड़ियां दूसरे जिले की है। पकड़े गए आरोपियों में कोनी के देवनगर निवासी अमन उर्फ बिल्लू श्रीवास्तव (22), सरकंडा के कुंदरूबाड़ी निवासी किशन जांगड़े (20), सरकंडा के बंधवापारा निवासी अजय उर्फ सोनू यादव (28), तिफरा के मन्नाडोल निवासी सुकालू साहू (19), तिफरा निवासी वीरेंद्र उर्फ बऊआ चौहान शामिल हैं।
इसलिए नहीं मिलती चोरी की बाइक
पुलिस अफसरों ने बताया कि बाइक चोरी कर गिरोह दूसरे जिलों में जाकर छिपा देते हैं और मौका पाकर वहां आसपास के इलाकों में बेच देते हैं। ऐसे में पुलिस जिले में बाइक की तलाश करती रहती है, लेकिन उसका पता नहीं चलता था। TI प्रदीप आर्या ने बताया कि आशंका है कि शहर के साथ ही दूसरे जिलों में भी ऐसे गिरोह सक्रिय हैं, जो बाइक चोरी कर दूसरे जिलों में खपा रहे हैं। पुलिस की टीम अब उसी दिशा में काम कर रही है।