Rakshabandhan: बहनों को रक्षाबंधन का बड़ा तोहफा, अब फ्री में मिलेगी ये सुविधा

Rakshabandhan भोपाल: कल सोमवार को सावन का आखिरी दिन है और कल पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। जिसकों लेकर बहनों में काफी उत्साह देखने को मिला है। वहीं कई राज्यों की सरकार ने प्रदेश की बहनों को अपने अपने ​तरीके से रक्षाबंधन का गिफ्ट भी दे रहे हैं। इसी बीच भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड ने शहर की बहनों को रक्षाबंधन का बड़ा गिफ्ट दिया है।

BCLL ने शहर की बहनों को रोडवेज बसों में निशुल्क सफर की सुविधा दी है। ताकि बहनों को अपने भाई के घर जाने के लिए किसी भी प्रकार की परेशानियां न हों। BCLL ने इसके लिए 278 बसों को निशुल्क परिचालन का फैसला लिया है। महिलाएं 19 अगस्त सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।

Rakshabandhan एमआईसी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। गौरतलाप है कि भोपाल में कुल 25 रूट पर 368 सिटी बसें दौड़ती हैं। इनमें से 140 बसें पिछले एक महीने से बंद है। ऐसे में शेष बची 228 बसों में 19 अगस्त, सोमवार को महिलाएं सफर कर सकेंगी।

 

Scroll to Top