Cg News: कोरबा जिले में सोमवार-मंगलवार की देर रात हाथियों के झुंड ने ग्राम परला, लमना और इसके आसपास के गांवों में खेतों में लगी धान के साथ-साथ मक्के की फसल को भी पैरों से दबाकर काफी नुकसान पहुंचाया ।
Read More:Swift को धूल चटाने launch हुई कड़क फीचर्स वाली Hyundai Venue की धाकड़ कार
“ग्रामीणों ने बताया “
ग्रामीणों ने कहा कि हाथियेां की चिंघाड़ को सुनकर लोगों की नींद खुली। फिर उन्होंने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दिया। काफी मशक्कत के बाद झुंड को रिहायशी इलाकों से दूर खदेड़ा गया।
ग्रामीण वन विभाग से मदद की गुहार
कोरबा में हाथियों के आतंक से ग्रामीणों को काफी नुक्सान झेलना पड़ रहा है। बढ़ते नुकसान को लेकर ग्रामीण चिंतित हैं और हाथियों को जंगल के भीतर रोकथाम करने को लेकर वन विभाग से मदद मांग रहे हैं।
वनमंडल कटघोरा अंतर्गत केंदई और पसान रेंज में हाथियों का झुंड लगातार विचरण कर रहा है। अभी किसानों के खेत में धान की फसल लहलहा रही है। यह देखकर झुंड उनकी खेतों में घुसकर फसलों को चट कर रहा है तो उससे ज्यादा पैरों से दबाकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। बढ़ते नुकसान को लेकर ग्रामीण चिंतित हैं
किसान रातभर जागकर निगरानी में मजबूर
छत्तीसगढ़ के कटघोरा वनमंडल में हाथियों की उपस्थिति के कारण ग्रामीणों की परेशानी लगातार बढ़ रही है। हाथियों का दल आए दिन किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहा है। स्थिति तब और गंभीर हो जा रही है. लेकिन वन विभाग उन्हें सहयोग नहीं दे रहा है। अपनी जानमाल की सुरक्षा को लेकर ग्रामीण इतने चिंतित हैं कि उन्हें रात को नींद नहीं आती. उनको ये डर लगा रहता है कि हाथियों का झुंड उनके गांव के भीतर घुसकर किसी ग्रामीण के मकान को नुकसान न पंहुचा दें। इस लिए गांव वाले सतर्क रहते है।