इस्लामाबाद, पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद सत्ताधारी दल और विपक्षी दल के नेताओं के बीच कहासुनी अब हाथापाई में बदल गई है। इस्लामाबाद के एक होटल में मंगलवार को इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता ने पीपीपी समर्थक के साथ मारपीट कर ली। इस्लामाबाद के होटल में हुई इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमे देखा जा सकता है कि पीटीआई के नेता नूर आलम खान पीपीपी समर्थक के साथ बहसबाजी करते हैं और बाद में सके साथ हाथापाई पर उतर आते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार जब पीपीपी नेता मुस्तफा नवाज खोखर, नदीम अफजल, फैसल करीम इफ्तार कर रहे थे तो इसी दौरान एक पीटीआई के नेता भी यहां मौजूद थे। वीडियो मे देखा जा सकता है कि खान और खोखर एक वृद्ध आदमी के साथ हाथापाई कर रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि मुर्तजा अली शाह पीटीआई कार्यकर्ता पर पहले हमला करने का आरोप लगाते हैं, उन्होंने यह वीडियो भी ट्वीट किया है, ट्वीट में उन्होंने लिखा, वीडियो में साफ दिख रहा है कि पीपीपी के नेता मुस्तफा और अन्य पहले मैरिएट होटल में हमला करते हैं। यह नफरत का चौंकाने वाला स्तर है, ये लोग फतवा और भ्रष्टाचार से लिप्त हैं,
इन लोगों ने मीडिया की मदद से देश में गद्दारी की है, इन लोगों ने अरबो रुपए लिए हैं, आखिरकार ये सब सामने आ रहा है। एक अन्य ट्वीट में ट्विटर यूजर ने लिखा, तहरीक ए इंसाफ के इस षड़यंत्र में मत फंसिए, ये पीटीआई के कार्यकर्ता ने ही पहले बोतल फेकी है।