गरियाबंद कूकदा बांध में डूबे एक युवती समेत दो युवकों की पुलिस ने की है शव बरामद

गरियाबंद दोस्तों के साथ पिकनिक मानाने गए एक छात्र की डूबने से मौत हो गई है। गरियाबंद कूकदा डैम में आज गुरूवार को यह हादसा हुआ। मृतक का नाम रीता कुमारी 27 वर्ष मगरलोड की बतलाया जा रहा है वही दैमक में डूबे दो लोगों की लगातार तलाश की जा रहि थी दोनो युवक का शव बरामद।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी ज़िले से पिकनिक मानने आए लोग है जिसमें एक लड़की की मृत्यु डूबने से हो चुकी है जिसे गरियाबंद सरकारी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर श्याम मेघनी ने उनकी मृत घोषित होने की पुष्टि की वही कुछ समय बाद राकेश तेता कांकेर के बतलाए जा रहे है और दूसरा व्यक्ति लक्ष्य वर्मा रायपुर के है जिनका शव मिला ।मिली जानकारी के अनुसार ये सभी लोग एक NGO में काम करते है और अपने दोस्तों के पिकनिक मनाने कुकदा डैम आए थे जाह नहाते वक्त ये हादसा हुआ है

हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लाेगों के लोगों ने थाना पंदुका में दिए सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भूषण चंद्रकार मौक़े पर पहुँच गए एवं गरियाबंद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर मौक़े पर पहुँचे । वही थाना प्रभारी भूषण चंद्रकार अपने टीम के साथ रेशक्यू में जुटे हुए है

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भूषण चंद्रकार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर घटना स्थल पर तुंरत पहुँचे और अब तक तलास जारी है

 

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज