Sihora Bank Robbery:आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि जबलपुर जिले के सिहोरा के खेतोला में सोमवार की सुबह 5:00 बदमाशों ने कैट की नोक पर स्मॉल फाइनेंस बैंक को लूट लिया जी हां बताया जा रहा है कि बदमाशों ने बैंक का स्ट्रांग रूम को खुलवाया और उसमें रखा हुआ 12 किलो सोना और नगदी लूटकर के लिए गये
यह भी पढिये:-Salary Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट हाई फिटमेंट फैक्टर होगा लागू बढ़कर इतना हो जाएगा वेतन
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि चार बदमाश बैंक के अंदर आए और उनका एक साथी बैंक के बाहर पहरेदारी कर रहा था पूरी प्लानिंग से घटना को अंजाम दिया गया आरोपियों को पकड़ने के लिए आसपास के सभी थानों को सूचना भेजती जगह-जगह पर नाके बंदी की गई सी सिहोरा के खटोला स्थित हिसाब बैंक का सुबह 9:30 बजे खुलागया था इस समय दो बाइक पर पांच बदमाश पहुंचे.
बैंक के अंदर प्रवेश करने की साथी चूरू चारों बदमाशों ने कट्टा निकाल लिया और बैंक कर्मचारी और उपभोक्ताओं को धमकाते हुए बैंक के एक कमरे में बंद कर दिया बैंक का क्या मैनेजर की कनपटी पर कट्टा रख दिया था और जान से मारने की धमकी देते हुए स्ट्रांग रूम खोलने का दबाव बनाया था स्ट्रांग रूम खुलवा करके उसमें रखा हुआ 12 किलो सोना आरोपी ने अपने थैले में भर लिया सोने के साथ करीब 5 लाख से अधिक के नोट भी थैली में रख लिए उसके बाद में आरोपी कट्टा लहराते हुए भाग गया
यह भी पढिये:-पूरे प्रदेश के लिए डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं में एक अनुकरणीय मॉडल बनकर उभर रहा है बस्तर संभाग