नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1150 नए मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले ये संख्या 17 प्रतिशत ज्यादा है। भारत सरकार की ओर से रविवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से चार लोगों की मौत भी हुई है।
कल के मुकाबले ये संख्या 17 प्रतिशत ज्यादा है। भारत सरकार की ओर से रविवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से चार लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या देश में बढ़कर 5 लाख 21 हजार 751 हो गई है। वहीं कुल सक्रिय मामले देश में अभी 11558 हैं।
जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 4 करोड़ 25 लाख 8 हजार 788 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, महामारी शुरू होने से अब तक देश में कुल 4 करोड़ 30 लाख 31 हजार 958 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
वैक्सीन की 186 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई गई
इस बीच भारत में अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 186 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। शनिवार को देश में 12 लाख 56 हजार 533 डोज दी गईं। फिलहाल कुल खुराक का आंकड़ा 186 करोड़ 51 लाख 53 हजार 593 हो गया हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,49,97,605) बूस्टर डोज के टीके लगाए गए हैं।
दिल्ली में संक्रमण दर 5 प्रतिशत से ज्यादा
दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 461 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में संक्रमण की दर 5.33 प्रतिशत दर्ज की गई है। शहर में अभी तक कुल 18,68,033 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वहीं कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक कुल 26,160 लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े हैं। शहर में शुक्रवार को 366 नये मामले थे, संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई थी और संक्रमण की दर 3.95 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
वहीं, महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 98 नए मामले आए, हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। शुक्रवार को राज्य में संक्रमण के 69 नये मामले आए थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी। महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित 626 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में संक्रमण मुक्त होने की दर 98.12 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.87 फीसदी दर्ज की गई है।