OTP से खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, सरकार ने जारी किया अलर्ट; जानिए बचना कैसे है?

OTP से खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, सरकार ने जारी किया अलर्ट; जानिए बचना कैसे है?

देशभर में साइबर धोखाधड़ी के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। इस बार, एक नया खतरा eSIM धोखाधड़ी के रूप में उभरा है। गृह मंत्रालय के तहत कार्यरत भारतीय साइबर क्राइम समन्वय केंद्र (I4C) ने मोबाइल उपयोगकर्ताओं को इस नए धोखाधड़ी के बारे में सचेत किया है।

 

धोखाधड़ी करने वाले लोग फर्जी eSIM सक्रियण लिंक भेजकर लोगों के मोबाइल नंबरों को हैक कर रहे हैं और बैंक से आने वाले एक बार के पासवर्ड (OTP) को प्राप्त करके उनके खातों से लाखों रुपये चुरा रहे हैं।

 

कैसे काम करता है eSIM Fraud

I4C के मुताबिक, धोखाधड़ी का तरीका बेहद चालाकी से तैयार किया गया है। सबसे पहले स्कैमर्स यूजर को कॉल करते हैं और eSIM activation के नाम पर एक लिंक भेजते हैं। जैसे ही यूजर उस लिंक पर क्लिक करता है, उसका physical SIM अपने-आप eSIM में बदल जाता है। इसी प्रोसेस के दौरान असली यूजर का नंबर स्कैमर्स के कंट्रोल में चला जाता है।

 

जैसे ही नंबर eSIM में शिफ्ट होता है, पीड़ित के फोन पर नेटवर्क आना बंद हो जाता है। इस वजह से कॉल और OTP दोनों सीधे फ्रॉडस्टर्स के पास पहुंचने लगते हैं। यही OTP उनके लिए बैंक अकाउंट तक पहुंचने का रास्ता बन जाता है। हाल- फिलहाल ऐसे बहुत से केस सामने आए हैं, जिनमें इस तरह से फ्रॉड को अंजाम देकर लाखों रुपए खातों से निकाले गए हैं।

 

OTP हाइजैक से कैसे खाली हो रहा अकाउंट

Œ

जैसे ही स्कैमर्स के पास पीड़ित का OTP पहुंचता है, वे तुरंत bank transaction initiate कर देते हैं। बैंक की ओर से जो OTP भेजा जाता है, वह पीड़ित तक पहुंचने के बजाय सीधे स्कैमर्स के फोन पर आता है। पीड़ित को इस दौरान कुछ भी पता नहीं चलता क्योंकि उसके मोबाइल में नेटवर्क ही गायब हो जाता है। इस तरह कुछ ही मिनटों में अकाउंट से भारी-भरकम रकम निकाल ली जाती है।

फ्रॉड से बढ़ी सरकार की चिंता

eSIM fraud के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। I4C ने साफ कहा है कि यह नया ट्रेंड बहुत खतरनाक है क्योंकि इसमें पीड़ित को समय रहते कोई अलर्ट नहीं मिल पाता। हाल ही में Department of Telecommunications (DoT) ने Financial Fraud Risk Indicator (FRI) सिस्टम के जरिए 3 से 4 लाख ऐसे SIM cards को ब्लैकलिस्ट किया है जो संदिग्ध एक्टिविटी में शामिल पाए गए।

 

तो बचने का उपाय क्या है

I4C ने eSIM फ्रॉड से बचने के लिए यूजर्स को सतर्क रहने की सलाह दी है। किसी भी अनजान नंबर से आए कॉल या लिंक पर भरोसा न करें। eSIM कंवर्शेसन हमेशा टेलिकॉम कंपनी के ऑफिशियल चैनल से ही करें और अगर अचानक आपके फोन का नेटवर्क बंद हो जाए, तो तुरंत बैंक और टेलिकॉम प्रोवाइडर को अलर्ट करें।

editor

Related Articles