मोदी-जिनपिंग और पुतिन की मुलाकात से ट्रंप को लगी मिर्ची, भारत से रिश्तों को लेकर कह दी ये बड़ी बात

मोदी-जिनपिंग और पुतिन की मुलाकात से ट्रंप को लगी मिर्ची, भारत से रिश्तों को लेकर कह दी ये बड़ी बात

वाशिंगटन: चीन में हुई SCO समिट में पीएम मोदी, शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात से अमेरिका को मिर्ची लगी है। अमेरिका के राष्ट्रपति ने SCO समिट खत्म होने के बाद भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि भारत से लंबे समय से एकतरफा रिश्ता रहा है।

ट्रंप ने क्या कहा?

ट्रंप ने कहा, “बहुत कम लोग यह समझते हैं कि हम भारत के साथ बहुत कम व्यापार करते हैं, लेकिन वे हमारे साथ बहुत ज़्यादा व्यापार करते हैं। दूसरे शब्दों में, वे हमें भारी मात्रा में सामान बेचते हैं, जो उनका सबसे बड़ा ग्राहक है, लेकिन हम उन्हें बहुत कम बेचते हैं। अब तक यह पूरी तरह से एकतरफा रिश्ता रहा है, और यह कई दशकों से चला आ रहा है। इसकी वजह यह है कि भारत अब तक हम पर इतने ऊंचे टैरिफ लगाता रहा है, किसी भी देश से ज़्यादा, कि हमारे व्यवसाय भारत में सामान नहीं बेच पा रहे हैं।

ट्रंप ने कहा, “यह पूरी तरह से एकतरफ़ा आपदा रही है! इसके अलावा, भारत अपना ज़्यादातर तेल और सैन्य उत्पाद रूस से खरीदता है, अमेरिका से बहुत कम। उन्होंने अब अपने टैरिफ को पूरी तरह से कम करने की पेशकश की है, लेकिन अब देर हो रही है। उन्हें ऐसा सालों पहले कर देना चाहिए था। लोगों के विचार करने के लिए बस कुछ सरल तथ्य!

ट्रंप ने अपने Truth Social अकाउंट पर ये बयान पोस्ट किया है। ट्रंप के इस बयान को देखकर लगता है कि वह चीन में 3 महाशक्तियों (भारत-चीन-रूस) के मिलन को देखकर बौखला गए हैं। इसलिए वह दुनिया के सामने अपनी सफाई पेश कर रहे हैं। हालांकि भारत, ट्रंप के इस बयान का क्या जवाब देता है, ये देखने वाली बात होगी।

बता दें कि खबर लिखे जाने तक पीएम मोदी चीन से भारत नहीं लौटे हैं। SCO समिट खत्म होने के बाद पीएम मोदी चीन से भारत के लिए रवाना हो चुके हैं।

editor

Related Articles