home Ministry: केंद्र सरकार ने तीन नगा उग्रवादी गुटों के साथ जारी संघर्षविराम एक और साल बढ़ा दिया है। इन करारों पर मंगलवार को हस्ताक्षर किए गए। गृह मंत्रालय ने बताया कि समझौता नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड-एनके (एनएससीएन -एनके), नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड के-खांगो (एनएससीएन के-खांगो) औरनेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड -रिफार्मेशन (एनएससीएन-आर) के बीच हुआ है।
मंत्रालय ने बयान में कहा कि संघर्षविराम समझौते को अगले एक और साल के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है। यह करार केंद्र और एनएससीएन-एनके व एनएससीएन-आर के बीच 28 अप्रैल 2022 से 27 अप्रैल 2023 तक जारी रहेगा। साथ ही सरकार और एनएससीएन के-खांगो के बीच 18 अप्रैल 2022 से 17 अप्रैल 2023 तक जारी रहेगा। इससे पहले 8 सितंबर 2021 को केंद्र सरकार ने नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (के) निकी गुट के साथ एक साल के लिए संघर्षविराम किया था। यह कदम पीएम नरेंद्र मोदी के उग्रवाद मुक्त और समृद्ध पूर्वोत्तर के विजन को पूरा करने की पहल है।
मणिपुर के चुराचांदपुर से उग्रवादी संगठन का प्रमुख गिरफ्तार
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले से उग्रवादी समूह यूनाइटेड ट्राइबल रिवोल्यूशनरी आर्मी (यूटीआरए) के एक शीर्ष आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। असम राइफल्स ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को दंपी गांव से यूटीआरए प्रमुख को गिरफ्तार किया है। उसके पास से ए .22 पिस्तौल, सात कारतूस, एक चीनी हथगोला और एक मोबाइल बरामद किया है।