रायगढ़। जिंदल स्टील प्लांट में कार्यरत एक महिला इंजीनियर ने सोमवार शाम जिंदल कॉलोनी स्थित अपने रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शाम लगभग 6 बजे की बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, जब उसकी सहेली शाम को कमरे में पहुंची तो दरवाजा खोलते ही देखा कि युवती पंखे से झूल रही थी। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
फिलहाल कोतरा रोड पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतका की शादी जल्द ही होने वाली थी। हालांकि आत्महत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है
*जांच में जुटी पुलिस*
Raigarh Today News: कोतरा रोड थाना पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद ही पूछताछ आगे बढ़ाई जाएगी। साथ ही मृतका के कमरे से कोई सुसाइड नोट मिला है या नहीं, इसको लेकर भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के पीछे व्यक्तिगत कारण है या फिर कोई अन्य दबाव, यह जांच के बाद ही सामने आएगा।