भारतीय क्रिकेट टीम ने धमाकेदार अंदाज में यूएई की टीम को 9 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारतीय टीम के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारत के लिए कुलदीप यादव, अभिषेक शर्मा और शिवम दुबे ने दमदार प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। जीत से भारतीय टीम ने दो अंक अर्जित किए हैं और वह अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई है।
अभिषेक और गिल की विस्फोटक बैटिंग
भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे थे। इन दोनों ने पारी की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बैटिंग की और यूएई के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। इन प्लेयर्स ने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। अभिषेक ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनके अलावा गिल ने 9 गेंदों में 20 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा। सूर्या ने 2 गेंदों में 7 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम ने टारगेट सिर्फ 4.3 ओवर्स में ही चेज कर लिया और इतिहास रच दिया।
भारतीय टीम ने रचा नया इतिहास
एशिया कप (वनडे और टी20 फॉर्मेट) के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी टीम ने 5 ओवर्स से कम में ही टारगेट चेज कर लिया। भारतीय टीम से पहले ऐसा कोई भी टीम नहीं कर पाई थी। भारतीय टीम एशिया कप के किसी भी मैच में सबसे कम ओवर्स में ही लक्ष्य हासिल करने वाली टीम बन गई है। अब अभिषेक और गिल की तूफानी बल्लेबाजी से यह संभव हो पाया है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने यूएई के खिलाफ T20I मैच 93 गेंद शेष रहते जीत हासिल की है। यह गेंदें शेष रहने के मामले में T20I क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी जीत भी है। इससे पहले स्कॉटलैंड के खिलाफ साल 2021 में भारत ने 81 गेंदें शेष रहते हुए T20I मैच में जीत हासिल की थी।
कुलदीप यादव ने दिखाया दम
IND vs UAEभारतीय गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की वजह से ही यूएई की टीम सिर्फ 57 रनों पर ही सिमट गई थी। कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किए और यूएई के बैटिंग ऑर्डर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। इसके बाद रही सही कसर शिवम दुबे ने पूरी कर दी। उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए।