एकतरफा प्यार में लोग क्या कुछ नहीं करने को मजबूर हो जाते हैं, यहां तक कि अपनी जान भी ले लेते हैं। ऐसी ही एक घटना छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से सामने आई है, जहां युवक ने एकतरफा प्यार में आत्महत्या कर ली। लेकिन युवक के अंतिम पलों की कहानी दर्दभरी और रौंगटे खड़ी कर देने वाली है। फिलहाल पुलिस ने युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया, मामला बालोद के पाररास क्षेत्र का है। यहां एक युवक ने एक लड़की के प्यार में पड़कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने युवक के कमरे से फांसी पर लटका हुआ शव बरामद किया। पुलिस ने बताया, युवक एक लड़की से एकतरफा प्यार करता था, उसकी शादी हो रही थी, जिससे युवक आहत था।
कोयले से लिखा, आई लव यू
पुलिस ने बताया कि, युवक ने मौत से पहले कमरे की दीवार पर कोयले से लिखा, ‘मेरी मौत तेरी शादी का गिफ्ट, आई लव यू’ इसके बाद उसने गले में फांसी का फंदा डालते हुए एक वीडियो बनाया और उसे वाट्सएप स्टेटस पर अपलोड कर दिया। इसके कुछ देर बात युवक ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। बालोद डीएसपी प्रती चतुर्वेदी ने बताया कि वीडियो के साथ घटना की जांच की जा रही है।