इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज फिल साल्ट इन दिनों टी-20 इंटरनेशनल में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उसके बाद अब उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भी बल्ले से जबरदस्त खेल दिखाया। उन्होंने बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में खेले गए पहले टी20 मैच में सिर्फ 46 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम की पोल खोल दी। उन्होंने साबित कर दिया टी-20 इंटरनेशनल में बाबर आजम सिक्स लगाने के मामले में बाकी प्लेयर्स से काफी पीछे हैं।
फिल साल्ट ने इस मामले में की बाबर आजम की बराबरी
टी-20 इंटरनेशनल में साल्ट ने अब तक 46 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 43 पारियों में 38.45 की औसत और 170.82 के स्ट्राइक रेट से 1423 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट फुल मेंबर्स देशों के खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा है जिन्होंने T20I में 1000 प्लस रन बनाए हैं। फिल साल्ट टी-20 इंटरनेशनल में 73 सिक्स लगा चुके हैं। वहीं आपको ये जानकार हैरानी होगी कि बाबर आजम ने भी टी-20 इंटरनेशनल में 73 छक्के लगाए हैं लेकिन इसके लिए उन्होंने 128 टी-20 मैच खेले हैं। इसके साथ ही ये साबित हो गया कि मॉडर्न डे क्रिकेट में सिक्स लगाने का मामले में बाबर आजकल के प्लेयर्स से काफी पीछे हैं।
काफी समय से पाकिस्तान की टी-20 टीम से बाहर चल रहे हैं बाबर आजम
बाबर आजम काफी समय पाकिस्तान की टी-20 टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इसके बाद से उन्हें पाकिस्तान के लिए कोई टी-20 मैच नहीं खेला है। एशिया कप 2025 के लिए भी उन्हें पाकिस्तान के स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है।
आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच का हाल
आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच डबलिन में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच की बात करें तो वहां इंग्लिश टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। मेजबान टीम ने 20 ओवरों में सिर्फ तीन विकेट खोकर 196 रन बनाकर एक आसान जीत दर्ज की। हैरी टेक्टर और लोर्कन टकर के अर्धशतकों की बदौलत आयरलैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। हालांकि इतने रन बनाने के बावजूद आयरलैंड को हार का सामना करना पड़ा। साल्ट ने अपनी 89 रनों की पारी खेलकर मैच को एकतरफा बना दिया और इंग्लिश टीम ने सिर्फ 17.4 ओवरों में ही स्कोर हासिल कर लिया।