इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो अनऑफिसियल टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में तीन का खेल खत्म हो चुका है और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 403 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से इस मुकाबले में ध्रुव जुरेल ने शानदार शतक लगाया है वहीं देवदत्त पडिक्क्ल भी शतक के करीब पहुंच चुके हैं।
साई सुदर्शन ने लगाया अर्धशतक, श्रेयस अय्यर हुए फेल
तीसरे दिन का खेल बारिश की वजह से देरी से शुरू हुआ। दिन के खेल में इंडिया ए की तरफ से साई सुदर्शन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 124 गेंदों की इस पारी के दौरान 10 चौके की मदद से 73 रन बनाए। कूपर कोनोली ने उन्हें LBW आउट किया। 5 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला इस पारी में नहीं चला। अय्यर पहली पारी में 13 गेंदों में 1 चौके की मदद से 8 रन बनाकर आउट हुए। वह कोरी रोचिकियोली की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए।
ध्रुव जुरेल और पडिक्कल ने भारतीय पारी को संभाला
श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद ऐसा लग रहा था कि भारतीय पारी यहां से लड़खड़ा जाएगी। लेकिन अय्यर के आउट होने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल क्रीज पर डटे रहे और दोनों ने भारत को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। दोनों के बीच 181 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल 132 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्के 113 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं पडिक्कल 178 गेंदों पर 86 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दो बल्लेबाजों ने लगाए थे शतक
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ए की टीम ने पहली इनिंग में 532 रन बनाकर पारी घोषित की थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सैम कोंस्टास और जोश फिलिप ने शतक लगाया था। कोंस्टास ने 144 गेंदों पर 109 रन बनाए थे। वहीं फिलिप ने 87 गेंदों पर 123 रनों की तूफानी पारी खेली और वह अंत तक नाबाद रहे। अपनी इस पारी में उन्होंने 18 चौके और 4 सिक्स लगाए। अब इस मैच में चौथे दिन का खेल दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा।