भारतीय महिला टीम के खिलाफ पहली बार बना ऐसा रिकॉर्ड, एक ही वनडे मैच में ठोके गए 400+ रन

भारतीय महिला टीम के खिलाफ पहली बार बना ऐसा रिकॉर्ड, एक ही वनडे मैच में ठोके गए 400+ रन

भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिस पैरी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। इसके बाद बेन मूनी के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 412 रनों का स्कोर बनाया। मूनी ने 138 रनों की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने किया कमाल
वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टीम ने भारतीय महिला टीम के खिलाफ 400+ रनों का स्कोर खड़ा किया है। इससे पहले वनडे में भारतीय महिला टीम के खिलाफ ऐसा कोई भी टीम नहीं कर पाई थी। 412 रन भारतीय महिला टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर भी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने ही साल 2024 में भारतीय महिला टीम के खिलाफ 371 रन बनाए थे।

बेन मूनी ने लगाया शतक
ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिसा हीली और जॉर्जिया वॉल ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी की। हीली 30 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद जॉर्जिया वॉल और एलिस पैरी ने बेहतरीन बैटिंग की। इन दोनों प्लेयर्स ने भारतीय बॉलर्स को कोई मौका नहीं दिया। पैरी ने 68 रन बनाए। वहीं वॉल के बल्ले से 81 रन निकले। चौथे नंबर पर उतरीं बेथ मूनी कुछ और ही सोचकर मैदान पर आई थीं। उन्होंने सिर्फ 75 गेंदों में 138 रन बनाए, जिसमें 23 चौके और एक छक्का शामिल रहा। इन प्लेयर्स की वजह से ही ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम 412 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई।

वनडे क्रिकेट में 412 रन ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का संयुक्त रूप से हाईएस्ट स्कोर है। इससे पहले 1997 में वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 412 रन बनाए थे। अब ऑस्ट्रेलिया ने 28 साल पुराने अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की है।

editor

Related Articles