ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। मंधाना ने इस मैच में 50 गेंदों में शतक पूरा किया। वह भारत के लिए वनडे (मेंस & वुमेंस) में सबसे तेज शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है। विराट ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों में शतक लगाया था।
मंधाना ने लगाया भारतीय महिला वनडे का सबसे तेज अर्धशतक
413 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम को मंधाना ने अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने शुरू से ही आक्रामक अप्रोच अपनाया और पावरप्ले में जमकर चौके-छक्के लगाए। इस दौरान मंधाना ने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह भारत के लिए महिला वनडे में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। इस मामले में उन्होंने ऋचा घोष का रिकॉर्ड तोड़ा है।
महिला वनडे में मंधाना ने लगाया दूसरा सबसे तेज शतक
स्मृति मंधाना ने इस मैच में 50 गेंदों में शतक पूरा किया और महिला वनडे में वह सबसे तेज शतक लगाने वाली दूसरी बल्लेबाज बन गई हैं। महिला वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लेनिंग के नाम दर्ज है। मेग लेनिंग ने साल 2012 में नॉर्थ सिडनी ओवल में न्यूजीलैंड महिला टीम के खिलाफ केवल 45 गेंदों में सैकड़ा जड़ा था। अब मंधाना इस लिस्ट में दूसरे नंबर पहुंच गई हैं। तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से बेथ मूनी और करेन रोल्टन का नाम है। दोनों ने 57 गेंदों में शतक लगाया था।
मंधाना ने इस मामले में की सूजी बेटस की बराबरी
इसके साथ ही मंधाना ने अपने वनडे करियर का 13वां शतक लगाया है। इस मामले में उन्होंने सूजी बेटस की बराबरी की है। उन्होंने भी वनडे में 13 शतक लगाए हैं। महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड मेग लैनिंग के नाम है। उन्होंने 15 शतक लगाए हैं। वहीं इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट ने महिला वनडे में 12 शतक लगाए हैं।