नवरात्र (Navratri) पर हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु डोंगरगढ़ (Dongargarh) स्थित माता बमलेश्वरी मंदिर (Mata Bamleshwari Temple) पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और सुविधा को देखते हुए रेलवे (Railways) ने 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक विशेष इंतजाम किए हैं। इस अवधि में 10 एक्सप्रेस (Express Trains) ट्रेनों को डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन (Dongargarh Railway Station) पर दो-दो मिनट का अस्थायी स्टॉपेज दिया गया है।
किन एक्सप्रेस ट्रेनों को मिलेगा स्टॉपेज
रेलवे ने जिन ट्रेनों को अस्थायी ठहराव दिया है, उनमें बिलासपुर-भगत की कोठी (Bilaspur-Bhagat Ki Kothi), बिलासपुर-बीकानेर (Bilaspur-Bikaner), बिलासपुर-चेन्नई (Bilaspur-Chennai), बिलासपुर-पुणे (Bilaspur-Pune) और रायपुर-सिकंदराबाद (Raipur-Secunderabad) एक्सप्रेस शामिल हैं। इन सभी ट्रेनों का डोंगरगढ़ स्टेशन पर 2 मिनट के लिए ठहराव रहेगा ताकि यात्री आसानी से यात्रा कर सकें।
डोंगरगढ़ में 2 मिनट रुकेंगी 10 एक्सप्रेस ट्रेनें (22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक)
ट्रेन संख्या और नाम डोंगरगढ़ अराइवल डोंगरगढ़ से डिपार्चर
20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 21:56 बजे 21:58 बजे
20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 05:34 बजे 05:36 बजे
20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 21:56 बजे 21:58 बजे
20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 05:34 बजे 05:36 बजे
12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस 12:16 बजे 12:18 बजे
12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस 10:17 बजे 10:19 बजे
12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस 14:36 बजे 14:38 बजे
12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस 11:58 बजे 12:00 बजे
12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 18:30 बजे 18:32 बजे
12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस 10:44 बजे 10:46 बजे
गोंदिया-दुर्ग मेमू का फेरा रायपुर तक बढ़ा
रेलवे ने गोंदिया-दुर्ग (Gondia-Durg MEMU) मेमू को भी नवरात्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रायपुर (Raipur) तक बढ़ाने का फैसला किया है। यह ट्रेन गोंदिया से दुर्ग पहुंचने के बाद रायपुर तक जाएगी और वापसी में भी यही मार्ग तय करते हुए गोंदिया लौटेगी।
रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू अब गोंदिया तक
रायपुर-डोंगरगढ़ (Raipur-Dongargarh MEMU) मेमू ट्रेन को 9 दिनों के लिए गोंदिया (Gondia) तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन डोंगरगढ़ से गोंदिया जाते समय गुदमा (Gudma), आमगांव (Amgaon), धानौली (Dhanouli), सालेकसा (Salekasa), दरेकसा (Darekasa), बोरतलाव (Bortalav) और पनिया-जोब (Pania-Job) जैसे स्टेशनों पर रुकेगी।
दुर्ग-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल
Chhattisgarh Top newsनवरात्र में दुर्ग (Durg) से डोंगरगढ़ के बीच एक मेमू स्पेशल (MEMU Special) ट्रेन भी चलाई जाएगी। यह ट्रेन दुर्ग से चलकर रसमड़ा (Rasmada), मुरहीपार (Murhipar), परमलकसा (Parmalkasa), राजनांदगांव (Rajnandgaon), बकल (Bakal), मुसरा (Musra) और जटकन्हार (Jatkanhar) स्टेशनों से होते हुए डोंगरगढ़ पहुंचेगी।