गुजरात के कच्छ जिले में रविवार को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने बताया कि रविवार दोपहर आए भूकंप की तीव्रता 3.1 मैग्नीट्यूड आंकी गई। आईएसआर ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में बताया कि भूकंप के झटके दोपहर 12:41 बजे महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र भचाऊ से लगभग 12 किलोमीटर उत्तर-पूर्व (एनएनई) में था।
आईएसआर के अपडेट में बताया गया है कि इससे पहले सुबह लगभग 6:41 बजे 2.6 तीव्रता का भूकंप भी इसी जिले में दर्ज किया गया था और इसका केंद्र धोलावीरा से 24 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व (ईएसई) में स्थित था। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है।
कच्छ में अक्सर आते हैं भूकंप
कच्छ जिला “अत्यधिक जोखिम” वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है, जहां कम तीव्रता के भूकंप नियमित रूप से आते रहते हैं। कच्छ में 2001 का भूकंप पिछली दो शताब्दियों में भारत का तीसरा सबसे बड़ा और दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था। बड़ी संख्या में शहर और गांव लगभग पूरी तरह से नष्ट हो गए, लगभग 13,800 लोग मारे गए और 1.67 लाख घायल हो गए।
मेघालय में भी भूकंप के झटके
Gujrat Newsबांग्लादेश में रविवार को चार तीव्रता का भूकंप आने के बाद इसके झटके मेघालय में भी महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि बांग्लादेश से लगती मेघालय की सीमा के पास भारतीय समयानुसार दोपहर 11.49 बजे भूकंप महसूस किया गया। उन्होंने कहा कि मेघालय में किसी भी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। एक सप्ताह पहले असम, मणिपुर सहित कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इससे कई जगहों पर नुकसान भी हुआ था। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मदद का आश्वासन भी दिया था।