Air India Express: AIR India फ्लाइट में मचा हड़कंप, फ्लाइट में यात्री ने खोल दिया कॉकपिट का दरवाजा… यात्रियों में मची चिकपुकार

Air India Express: AIR India फ्लाइट में मचा हड़कंप, फ्लाइट में यात्री ने खोल दिया कॉकपिट का दरवाजा… यात्रियों में मची चिकपुकार

बेंगलुरु से वाराणसी आ रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में पैसेंजर ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की, जिससे विमान के अंदर हड़कंप मच गया। बड़ी बात ये है कि उस यात्री ने सही पासकोड भी डाला, लेकिन कैप्टन ने हाईजैक होने के डर से कॉकपिट का दरवाजा नहीं खोला। जानकारी के मुताबिक ऐसा करने वाला शख्स अपने आठ साथियों के साथ विमान में यात्रा कर रहा था। उसके साथ यात्रा कर रहे सभी नौ यात्रियों को सीआईएसएफ को सौंप दिया गया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1086 ने सोमवार की सुबह 8 बजे बेंगलुरु से वाराणसी के लिए उड़ान भरी थी।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कही ये बात

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा, “हमें वाराणसी जाने वाली हमारी एक उड़ान में हुई एक घटना के बारे में मीडिया रिपोर्टों की जानकारी है, जहां एक यात्री शौचालय ढूंढ़ते हुए कॉकपिट के प्रवेश क्षेत्र में पहुंच गया। हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और उनसे कोई समझौता नहीं किया गया है। लैंडिंग के समय संबंधित अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी गई थी और फिलहाल इसकी जांच चल रही है।”

मजबूत है सुरक्षा प्रोटोकॉल-एयर इंडिया एक्सप्रेस

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने उड़ान में हुई घटनाओं के बारे में ज़ोर देकर कहा कि उसके मज़बूत सुरक्षा प्रोटोकॉल से “कोई समझौता नहीं किया गया”। लैंडिंग के समय संबंधित अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी गई थी और अभी इसकी जांच चल रही है।” एयर इंडिया एक्सप्रेस के सूत्रों ने बताया कि उस यात्री को अब पुलिस के हवाले कर दिया गया है और उसे उड़ान के दौरान हुई उसकी इस दुर्घटना के लिए नो-फ्लाई सूची में डाला जा सकता है।

Air India Expressथाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि उस व्यक्ति ने उड़ान के दौरान कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की थी। सिंह ने बताया, “उसे (कॉकपिट में प्रवेश की कोशिश करने वाले व्यक्ति को) उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया और हमें सौंप दिया गया। सभी नौ लोग बेंगलुरु के रहने वाले थे और तीर्थयात्रा के लिए वाराणसी आए थे। उनसे पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई उसके आधार पर की जाएगी।”

editor

Related Articles