Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: नवरात्र पर मोदी सरकार का महिलाओं को बड़ा तोफा, 25 लाख लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत फ्री में मिलेगा LPG कनेक्शन…

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: नवरात्र पर मोदी सरकार का महिलाओं को बड़ा तोफा, 25 लाख लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत फ्री में मिलेगा LPG कनेक्शन…

केंद्र सरकार उज्जवला योजना का विस्तार करते हुए 25 लाख महिलाओं को फ्री एलपीजी कनेक्शन जारी करेगी। महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY ) के तहत 25 लाख नए एलपीजी कनेक्शन जारी करने को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “नवरात्रि के पावन अवसर पर, मैं उज्ज्वला परिवार से जुड़ी सभी माताओं और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। ये कदम न सिर्फ उन्हें इस पावन पर्व पर आनंद प्रदान करेगा, बल्कि महिला सशक्तिकरण के प्रति हमारे संकल्प को भी मजबूत करता है।”

10.60 करोड़ हो जाएगी उज्ज्वला परिवार के सदस्यों की संख्या

Pradhan Mantri Ujjwala Yojanaउज्जवला योजना के तहत, 25 लाख नए एलपीजी कनेक्शन जारी करने को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “नवरात्रि की शुरुआत के साथ, उज्ज्वला योजना के तहत 25 लाख जमा-मुक्त रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करने का फैसला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिलाओं के प्रति देवी दुर्गा के समान सम्मान की प्रतिबद्धता का एक और प्रमाण है। ये माताओं और बहनों के सम्मान और सशक्तिकरण के हमारे संकल्प को और मजबूत करता है।” हरदीप सिंह पुरी ने एक्स पर किए गए एक पोस्ट में बताया कि इन नए 25 लाख कनेक्शन के साथ देशभर में उज्ज्वला परिवार के सदस्यों की संख्या बढ़कर 10.60 करोड़ हो जाएगी।

editor

Related Articles