Latest News Raigarh: BIG BREAKING कोतरा रोड थाना क्षेत्र में फिर चक्का जाम स्कूटी और ट्रेलर में जोरदार टक्कर, ग्रामीणों ने सड़क पर किया प्रदर्शन

Latest News Raigarh: BIG BREAKING कोतरा रोड थाना क्षेत्र में फिर चक्का जाम स्कूटी और ट्रेलर में जोरदार टक्कर, ग्रामीणों ने सड़क पर किया प्रदर्शन

रायगढ़। कोतरा रोड थाना क्षेत्र में आज फिर एक बार सड़क हादसे के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। जानकारी के अनुसार स्कूटी और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद गोसाई गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर ही चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि आए दिन भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन और पुलिस लापरवाह बनी हुई है।

ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर घंटों तक आवागमन बाधित रखा, जिससे लंबा जाम लग गया और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Latest News Raigarh : सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश देकर जाम खुलवाने की कोशिश की। वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

editor

Related Articles