Raigarh News In Hindi: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया 51 महतारी सदनों का वर्चुअल लोकार्पण, रायगढ़ जिले में भी तीन महतारी सदन समर्पित

Raigarh News In Hindi: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया 51 महतारी सदनों का वर्चुअल लोकार्पण, रायगढ़ जिले में भी तीन महतारी सदन समर्पित

रायगढ़, 23 सितम्बर 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज धमतरी जिले के ग्राम करेलीबाड़ी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअल रूप से प्रदेशभर में 51 महतारी सदनों का लोकार्पण किया। इनमें रायगढ़ जिले के तीन महतारी सदन भी शामिल हैं। इसी क्रम में पुसौर विकासखंड के ग्राम गढ़उमरिया में आयोजित लोकार्पण समारोह में वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी शामिल हुए और 24.70 लाख रुपये की लागत से निर्मित महतारी सदन का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए सतत कार्य कर रही है। महतारी सदन न केवल महिलाओं के लिए सामूहिक गतिविधियों और सामाजिक कार्यक्रमों का केंद्र होगा, बल्कि यह महिला सशक्तिकरण की नई पहचान बनेगा। उन्होंने राज्य की सभी बहनों को इस योजना की बधाई दी और विश्वास जताया कि यह पहल ग्रामीण महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण में मील का पत्थर सिद्ध होगी।

कार्यक्रम में वित्त मंत्री श्री चौधरी ने लखपति दीदी, पशु सखी और विभिन्न योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने गढ़उमरिया की महिलाओं को ‘लखपति दीदी से मिलियनर दीदी’ बनने की ओर बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने अल्प समय में ही कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं। किसानों को 2 साल का बकाया बोनस एकमुश्त दिया गया, धान खरीदी 21 क्विंटल प्रति एकड़ की सीमा तक 3100 रुपये प्रति क्विंटल में की जा रही है। पीएम आवास योजना के तहत 18 लाख आवास की स्वीकृत हुए, जिसके तहत केवल गढ़उमरिया ग्राम पंचायत में ही 270 आवास स्वीकृत हुए हैं। भूमिहीन कृषक मजदूरों को सहायता राशि दी जा रही है। उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 70 लाख से अधिक महिलाओं को लाभ मिल रहा है। महतारी शक्ति ऋण योजना के तहत महिलाओं को बिना मॉर्टगेज 25 हजार रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे वे स्वरोजगार और आजीविका के नए अवसर सृजित कर रही हैं।

Raigarh News In Hindi: जिला पंचायत सीईओ श्री जितेंद्र यादव ने बताया कि रायगढ़ जिले में महतारी सदन निर्माण योजना के अंतर्गत तीन महतारी सदनों का निर्माण क्रमश: पुसौर विकासखंड के ग्राम-गढ़उमरिया, घरघोड़ा विकासखंड के ग्राम छर्राटांगर और लैलूंगा विकासखंड के ग्राम भुईयापानी में कराया गया है। प्रत्येक भवन की लागत 24.70 लाख रुपये है, जिसमें हॉल, कमरा, किचन, स्टोर, दुकान, बाउंड्रीवाल, प्रसाधन और बोरवेल जैसी सुविधाएँ निर्मित की गई हैं।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता चौहान, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती भाग्यवती नायक, श्रीमती पूनम सोलंकी, श्री रत्थू गुप्ता, श्री संदीप पंडा, श्री खितेश्वर गुप्ता, श्री पावन अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

editor

Related Articles