BSNL 4G Launch 2025: BSNL यूजर्स के लिए GOOD NEWS! अब इस दिन से पूरे देश में शुरू होंगी 4G सेवाएं

BSNL 4G Launch 2025: BSNL यूजर्स के लिए GOOD NEWS! अब इस दिन से पूरे देश में शुरू होंगी 4G सेवाएं

लंबे इंतजार के बाद सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने आखिरकार अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दे दी है। कंपनी ने घोषणा की है कि 27 सितंबर 2025 से देशभर में हाई स्पीड 4G सर्विस शुरू कर दी जाएगी। अब तक बीएसएनएल नेटवर्क के धीमे इंटरनेट की वजह से जियो, एयरटेल और वीआई जैसी निजी कंपनियां यूजर्स की पहली पसंद बनी हुई थीं, लेकिन अब हालात बदल सकते हैं।

देशभर में 1 लाख 4G टावर का लक्ष्य लगभग पूरा

बीएसएनएल ने नेटवर्क मजबूत बनाने के लिए देश के अलग-अलग शहरों में करीब 1 लाख 4G टावर लगाने का लक्ष्य तय किया था। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि यह काम लगभग पूरा हो चुका है। इसके साथ ही करोड़ों ग्राहकों को बेहतर कनेक्टिविटी देने का रास्ता साफ हो गया है।

सोशल मीडिया पर किया ऐलान

बीएसएनएल ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लिखा, तैयार हो जाओ भारत, 27 सितंबर से बीएसएनएल भारत में संपर्क के तरीके को बदल देगा। कंपनी का कहना है कि यह 4G टेक्नोलॉजी पूरी तरह से स्वदेशी (indigenous) है। भारत डिजिटल इन्फ्रा समिट 2025 के दौरान बीएसएनएल के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर ए. रॉबर्ट जे. रवि ने भी इसकी पुष्टि की।

दिल्ली समेत कुछ शहरों में शुरू हो चुकी सर्विस

बीएसएनएल ने 4G लॉन्च से पहले देश के कुछ शहरों में टेस्टिंग के तौर पर सर्विस शुरू कर दी है। दिल्ली में कई ग्राहक पहले से ही इस हाई स्पीड नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी का कहना है कि 27 सितंबर से यह सुविधा सभी राज्यों और शहरों तक पहुंच जाएगी।

BSNL 4G सिम ऐसे खरीद सकेंगे ग्राहक

अगर आपके पास 4G सपोर्टेड स्मार्टफोन या फीचर फोन है तो आप BSNL 4G सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सिम बीएसएनएल और एमटीएनएल ग्राहक सेवा केंद्रों के अलावा अधिकृत रिटेलर्स से E-KYC प्रक्रिया पूरी करने के बाद खरीदी जा सकती है।

नंबर पोर्ट कराने वालों को मिलेगी राहत

BSNL 4G Launch 2025बीएसएनएल नेटवर्क की धीमी स्पीड से परेशान ग्राहक अक्सर अपना नंबर दूसरी कंपनियों में पोर्ट कराने की सोचते थे। लेकिन 4G सर्विस शुरू होने के बाद इन यूजर्स को राहत मिलने वाली है। कंपनी को उम्मीद है कि इसके बाद ग्राहकों का भरोसा दोबारा मजबूत होगा और बीएसएनएल की पकड़ मार्केट में बढ़ेगी।

editor

Related Articles